7. पीएम की सभा में थी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था फोटो संख्या : 21,22,24 फोटो कैप्सन : भीड़ को नियंत्रित करते सीआरपीएफ के जवान, भीड़ को समझाते एसपी एवं सभा स्थल की ओर जाते आइजी प्रतिनिधि : मुंगेर ————-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर गुरुवार को हवाई अड्डे में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. हवाई अड्डा के बाहरी क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों को लगाया गया था. वहीं भीतरी क्षेत्र में अर्ध सैनिक बलों के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं बिहार पुलिस के अधिकारी को लगाया गया था. हवाई अड्डा जाने वाले हर रोड में अर्धसैनिक जवान सुरक्षा में तैनात किये गये थे. कासिम बाजार, बिंदवारा, खोजा बाजार, महद्दीपुर, नौलक्खा, सफियाबाद, हसनगंज के हर गली और मुख्य सड़क पर सुरक्षा बल तैनात थे. जबकि ट्रैफिक व्यवस्था में जवान को भी लगाया गया था. हवाई अड्डा में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाये गये थे. जहां अर्धसैनिक बलों के जवान लोगों को जांच कर अंदर प्रवेश करा रहे थे. मुख्य गेट पर ही पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा एवं एएसपी अभियान नवीन कुमार खुद कैंप किये हुए थे. प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी भी सुरक्षा में तैनात थे. आइजी बच्चू सिंह मीणा, डीएसपी ललित मोहन शर्मा के साथ सुरक्षा का जायजा लेते देखे गये. प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा सभा स्थल पर जमे रहे. लखीसराय के एसपी एवं डीएसपी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. प्रधानमंत्री की सभा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 550 अधिकारी एवं 8000 जवान तैनात किये गये थे. तीसरी आंख भी कर रही थी निगरानी प्रधानमंत्री की सभा का तीसरी आंख भी निगरानी कर रहा था. हवाई अड्डा के भीतरी हिस्सों में दर्जनों सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे. जो हर सभा में आने वाले हर लोगों को अपने आंखों में कैद कर रही थी.
BREAKING NEWS
7. पीएम की सभा में थी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
7. पीएम की सभा में थी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था फोटो संख्या : 21,22,24 फोटो कैप्सन : भीड़ को नियंत्रित करते सीआरपीएफ के जवान, भीड़ को समझाते एसपी एवं सभा स्थल की ओर जाते आइजी प्रतिनिधि : मुंगेर ————-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर गुरुवार को हवाई अड्डे में सुरक्षा की चाक चौबंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement