19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 को मिला नियुक्ति पत्र

मुंगेर : माध्यमिक व +2 के 14 शिक्षक अभ्यर्थियों को नगर निगम मुंगेर नियोजन इकाई द्वारा शनिवार को नियोजन पत्र दिया गया. नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया. जबकि दो अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया. मौके पर नियोजन इकाई के प्रभारी मनोज पासवान, […]

मुंगेर : माध्यमिक व +2 के 14 शिक्षक अभ्यर्थियों को नगर निगम मुंगेर नियोजन इकाई द्वारा शनिवार को नियोजन पत्र दिया गया. नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया. जबकि दो अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया.

मौके पर नियोजन इकाई के प्रभारी मनोज पासवान, प्रवीण कुमार, हर्षवर्धन मुख्य रूप से मौजूद थे.
बताया जाता है कि जनवरी 2015 में अभ्यर्थियों ने माध्यमिक एवं +2 स्कूलों के लिए आवेदन किया था. जिसमें माध्यमिक के 33 पदों के विरुद्ध 13 एवं +2 के 32 पदों के विरुद्ध एक अभ्यर्थी ने सहमति पत्र प्रदान किया.
जिन्हें निगम कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. आदर्श कन्या उच्च विद्यालय, संदलुपर में अर्चना भारती को संस्कृत, अनीता कुमारी को विज्ञान, कुंदन कुमार को सामाजिक विज्ञान एवं दिव्या को अंगरेजी विषय के लिए नियुक्त किया गया.
चंद्रशेखर सिंह बालिका उच्च विद्यालय वासुदेवपुर में कुणाल राज को विज्ञान, उच्च विद्यालय मकससपुर में अभिषेक कुमार को अंगरेजी, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में रागिनी कुमारी को अंगरेजी, मॉडल उच्च विद्यालय में राजेश कुमार रंजन को सामाजिक विज्ञान, मो. शमीम उद्दीन को उर्दू, बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में रीतिका रानी को सामाजिक विज्ञान एवं शालिनी कुमारी को गृह विज्ञान, जिला स्कूल में कुमारी काजल किरण को हिंदी, मो. इमरान आलम को उर्दू पद के लिए नियुक्त किया गया.
वहीं +2 के लिए मॉडल इंटर उच्च विद्यालय में सुमिति राज को वाणिज्य विषय के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें