20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर जिले में दस फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

मुंगेर. जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर फर्जी रूप से बहाल दस शिक्षकों ने पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में अपना इस्तीफा दिया है. गुरुवार को न्यायालय के आदेशानुसार इस्तीफा देने का आखिरी दिन था. विभागीय सूत्रों के अनुसार सैकड़ों की संख्या में जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों ने इस्तीफा नहीं दिया. […]

मुंगेर. जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर फर्जी रूप से बहाल दस शिक्षकों ने पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में अपना इस्तीफा दिया है. गुरुवार को न्यायालय के आदेशानुसार इस्तीफा देने का आखिरी दिन था. विभागीय सूत्रों के अनुसार सैकड़ों की संख्या में जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों ने इस्तीफा नहीं दिया. जिनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच के बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी है. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के आठ एवं उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों ने अपना इस्तीफा दिया है. इन शिक्षकों पर उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं होनी है. इधर टेटियाबंबर से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के तीन अलग-अलग विद्यालयों से एक-एक शिक्षक क्रमश: प्राथमिक विद्यालय छोटकी खरूई के राजकिशोर, प्राथमिक विद्यालय अम्मा बाजार के शंकर चौधरी एवं मध्य विद्यालय रैनिया के सविता कुमारी ने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव प्रसाद सिंह ने दी. इधर मॉडल उच्च विद्यालय मुंगेर के शिक्षक संतोष कुमार ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें