मुंगेर : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बीआरएम कॉलेज में संचालित विशेष समर कैंप के चौथे दिन सामूहिक योगाभ्यास, स्वास्थ्य जागरूकता, पोस्टर प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि दूसरे सत्र में ‘ लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां एवं मुद्दे ‘ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी.
डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. भारत में व्याप्त गरीबी, भुखमरी, बेकारी, बेरोजगारी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद के कारण हमारा लोकतंत्र कमजोर पड़ गया है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को समेकित करने की जरूरत है. नैतिक मूल्य को बरकरार रखने के लिए हमें अपने चरित्र को निखारना पड़ेगा.
डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है. अशिक्षा लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा है. इधर छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता के तहत एक-दूसरे के हाथ में मेहंदी रचाई. वहीं मधुसूदन आत्मीय लिखित हास्य नाटिका ‘ घोटाले का भंडाफोड़ ‘ का मंचन किया गया.
प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने कहा कि एनएसएस का विशेष समर कैंप छात्राओं को व्यावहारिक जीवन के विविध अनुभवों से प्रतिदिन जोड़ कर उनके दृष्टिकोण में व्यापकता ला रहा है. मौके पर एनएसएस कार्यकर्ता व कॉलेज के प्राचार्यगण उपस्थित थे.