20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपवास पर रहे वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी

जमालपुर: अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को डॉ यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय दरियापुर के वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेत्तरकर्मी विद्यालय परिसर में सामूहिक उपवास पर बैठे. उपवास का आह्वान बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई मुंगेर द्वारा किया गया था. उपवास का नेतृत्व जिला सचिव उदय चंद्र ने […]

जमालपुर: अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को डॉ यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय दरियापुर के वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेत्तरकर्मी विद्यालय परिसर में सामूहिक उपवास पर बैठे. उपवास का आह्वान बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई मुंगेर द्वारा किया गया था. उपवास का नेतृत्व जिला सचिव उदय चंद्र ने किया.
उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में मुख्य रूप से वित्त रहित सभी कर्मचारियों को वेतनमान दिये जाने, अवकाश ग्रहण करने पर पेंशन देने, सरकारी विद्यालयों की तरह ही वित्त रहित विद्यालयों को भी राशि प्रदान करने तथा वर्ष 2010 से वर्ष 2015 तक के बकाया अनुदान शीघ्र जारी करने की मांग शामिल है. इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों के कर्मचारियों तथा स्वयं विद्यालय को मिलने वाली तमाम प्रकार की सुविधाएं भी मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि वित्त रहित कर्मी अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन छेड़ रखा है. ऐसी स्थिति वर्तमान नीतीश सरकार के रवैये के कारण उत्पन्न हुआ है. पूर्व की मांझी सरकार ने वित्त रहित कर्मचारियों तथा विद्यालयों के हित के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं बनायी थी. परंतु नीतीश कुमार की सरकार ने उन सभी योजनाओं को निरस्त कर वित्त रहित कर्मियों के अधिकार के साथ नाइंसाफी की है. मौके पर जगदंबी प्रसाद यादव, डॉ अमोद कुमार सिंह, अभय सिंह, अरुणा सिंह तथा शंभु शरण पंकज उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें