13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े हैं जीपीटी चापाकल, पेयजल की समस्या

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : खराब पड़ा जीपीटी चापाकल प्रतिनिधि , बरियारपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों जीपीटी चापाकल खराब पड़े हैं. जिसके कारण इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जबकि गरमी भी चरम पर है. बावजूद पीएचइडी विभाग इन जीपीटी चापाकल को दुरुस्त करने की कोई कार्रवाई नहीं […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : खराब पड़ा जीपीटी चापाकल प्रतिनिधि , बरियारपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों जीपीटी चापाकल खराब पड़े हैं. जिसके कारण इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जबकि गरमी भी चरम पर है. बावजूद पीएचइडी विभाग इन जीपीटी चापाकल को दुरुस्त करने की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऋषिकुंड में मलमास मेला प्रारंभ हो चुका है. इस मेले में सैकड़ों की संख्या में रोजाना श्रद्धालुओं का आना-जाना हो रहा है. इस रास्ते में कई चापाकल है जो बंद पड़े हैं. जिसके कारण मेले में आने वाले लोगों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बरियारपुर उत्तरी पंचायत के उपमुखिया चंद्र दिवाकर कुमार ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी लिखित आवेदन देकर बंद पड़े चापाकल को दुरुस्त करने की मांग की. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीण सर्वजीत कुमार, नरोतम कुमार, गोपाल कुमार, मदन मंडल ने बताया कि अगर चापाकल दुरुस्त नहीं किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें