मुंगेर : लोजपा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मो जुवैद उर्फ फूल बाबू पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर विद्युत ग्रिड के समीप अपराधियों ने गुरुवार की रात हमला बोल दिया और उसके साथ मारपीट की. इस घटना में अपराधियों ने फूल बाबू के वाहन से उसका लैपटॉप भी छीन लिया. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही. बताया जाता है कि मो. जुवैद उर्फ फूल बाबू अपने टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटर से घर लौट रहा था कि रास्ते में नंदलालपुर विद्युत ग्रिड के समीप कुछ आपराधिक तत्वों ने उस पर हमला कर दिया. हमले में वे घायल भी हो गये तथा उनका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया गया.
इधर युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती एवं अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो. इकबाल अहमद ने मांग की है कि पुलिस अपराधियों को चिह्नित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करे. घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि फूल बाबू के साथ शराब के नशे में धुत कुछ युवकों की बाताबाती हुई थी और उसी दौरान किसी ने उनके वाहन से लैपटॉप झटक लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.