बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के पडि़या गांव में गुरुवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. जिसमें लक्ष्मण मंडल नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया. घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना को लेकर दो पक्षों में भीषण तनाव व्याप्त है.
बरियापुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर पडि़या गांव में दो पक्षों में गोलीबारी हुई. उन्होंने बताया कि बमबम मंडल अपने घर में टूटे पाइप को ठीक कर रहा था. जिसका विरोध लक्ष्मण मंडल द्वारा किया गया. दोनों पक्षों की ओर से गोलियां भी चली. जिसमें बमबम मंडल ने लक्ष्मण मंडल पर गोली चला दी जो उसके बायें बांह में लगी और वह वहीं गि गया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष की ओर से बमबम मंडल सहित उसके माता-पिता को अभियुक्त बनाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष से लक्ष्मण मंडल, नीरज, बबलू व निरंजन को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.