10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने लगायी जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्या

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते विधायक नीता चौधरी प्रतिनिधि, तारापुरचुनावी वर्ष में विधायक नीता चौधरी ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वासन दिया. इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. जनता दरबार में सड़क […]

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते विधायक नीता चौधरी प्रतिनिधि, तारापुरचुनावी वर्ष में विधायक नीता चौधरी ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वासन दिया. इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. जनता दरबार में सड़क निर्माण, बासगीत परचा, शौचालय, इंदिरा आवास से संबंधित कुल 17 मामले आये. तारापुर मोहनगंज के आशुतोष कुमार सिंह ने किसान के डांड़ को अतिक्रमण करने एवं किसानों के पटवन में हो रही परेशानी का मामला विधायक के समक्ष रखा. वहीं मोहनगंज की आशा देवी ने बासगीत परचा के स्वीकृति का आवेदन दी और परचा देने की गुहार लगायी. मदन रजक ने पेयजल की समस्या को रखा तो माला देवी ने शौचालय की राशि नहीं मिलने की बात कही. लखनपुर के सुरेश चौधरी ने भूकंप के दौरान मकान क्षतिग्रस्त होने की बात कही और इसके लिए मुआवजा की मांग की. जबकि बैजलपुर के लोगों ने कहा कि वर्ष 2013 में आग लगने से उसके घर जल गये थे. जिसका मुआवजा अबतक नहीं मिला है. विधायक ने कहा कि जो समस्याएं सामने आयी है उसके निदान की दिशा में समुचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जनता दरबार में संग्रामपुर के सीडीपीओ सुषमा कुमारी एवं असरगंज के चंचला कुमारी के नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की. जनता दरबार में भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ आशा रानी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह सहित अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें