प्रतिनिधि , तारापुर तरापुर-खड़गपुर मुख्य पथ पर सोमवार को लौना नवटोलिया के समीप एक तेज गति से आ रही ट्रक ने शौच करने जा रही महिला को रौंद डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि चालक भागने में सफल रहा. प्राप्त समाचार के अनुसार लौना नवटोलिया गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह की 37 वर्षीय मुन्नी देवी शौच के लिए जा रही थी.
तभी खड़गपुर की ओर से आ रही एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए तारापुर के रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर ग्रामीणों ने खदेड़ कर धक्का मार कर भाग रहे ट्रक संख्या बीआर1जी-8380 को पकड़ लिया. जबकि चालक भाग निकला. मुन्नी देवी को दो लड़की एवं तीन लड़का है . जबकि उसके पति पप्पू कुमार सिंह ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.