10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ समाजवादी पार्टी ने किया भिक्षाटन

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : जुबलीवेल चौक पर भिक्षाटन को निकले सपाई प्रतिनिधि , जमालपुरसपा का हाथ भूकंप पीडि़तों के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा जमालपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षाटन किया गया. भिक्षाटन से प्राप्त राशि नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ भेजी जायेगी. भिक्षाटन कार्यक्रम का […]

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : जुबलीवेल चौक पर भिक्षाटन को निकले सपाई प्रतिनिधि , जमालपुरसपा का हाथ भूकंप पीडि़तों के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा जमालपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षाटन किया गया. भिक्षाटन से प्राप्त राशि नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ भेजी जायेगी. भिक्षाटन कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पप्पू यादव थे.उन्होंने कहा कि लोगों को मानवता की खातिर ईमानदारीपूर्वक विपदा की इस घड़ी में दिल खोल कर भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिये आगे आना चाहिए. उन्होंने लोगों से तन मन धन से मदद करने की अपील की. जिला सचिव सह वार्ड पार्षद अमर शक्ति एवं मोहन पंडित ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए राजनीति नहीं बल्कि मदद आवश्यक है. इस बीच कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर व्यवसायियों, ट्रेकर व ऑटो चालकों तथा आम जनों से राशि एकत्रित की. दल में शामिल लोगों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. मौके पर नवल किशोर यादव, पप्पू मंडल, सुनील अग्रवाल, सुनील जालान, मनोज क्रांति, विष्णु वर्मा, राजीव पटवा, जितेंद्र प्रसाद मोती, शंभु शंकर,अशोक गुप्ता सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें