20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्से में उठाया गया कदम बना प्राण घातक , महिला की मौत

* गुरुवार को महिला ने केरोसिन उड़ेल स्वयं लगा ली थी आग* इलाज के दौरान शुक्रवार की अहले सुबह हो गयी मौत* तीन मासूम से छिन गया मां का प्यारफोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , मुंगेरसदर प्रखंड के मय गांव निवासी पिंटू यादव की पत्नी सुषमा देवी ने इलाज के […]

* गुरुवार को महिला ने केरोसिन उड़ेल स्वयं लगा ली थी आग* इलाज के दौरान शुक्रवार की अहले सुबह हो गयी मौत* तीन मासूम से छिन गया मां का प्यारफोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , मुंगेरसदर प्रखंड के मय गांव निवासी पिंटू यादव की पत्नी सुषमा देवी ने इलाज के दौरान शुक्रवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. विदित हो कि गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय गांव निवासी पिंटू यादव एवं उसकी पत्नी सुषमा देवी के बीच घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया था. खाना खाने के दौरान पति के रुष्ट होने पर उसने केरोसिन डाल कर स्वयं को आग के हवाले कर लिया था. जिसे पति ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. तीन मासूम के सर से उठा ममता की छांवसुषमा की मौत से न सिर्फ उसके पति अकेला पड़ गया बल्कि तीन मासूमों के सिर से ममता की छांव भी हट गयी. पिंटू यादव को दो पुत्र व एक पुत्री है. विष्णु (5 वर्ष), सोनू (3 वर्ष) तथा अंजलि (डेढ़ वर्ष) से उसकी मां अब सदा के लिए बिछड़ गयी. लेकिन इन मासूमों को अभी यह भी पता नहीं है कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. पिंटू को अब यह चिंता सताने लगी है कि उसके बच्चों का पालन-पोषण कौन करेगा. वह स्वयं मजदूरी कर घर चला रहा है. वहीं सुषमा की मां पूनम देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. वह बार बार यही बोले जा रही थी कि ” बेटी तोरा बोलै रहियौ कि एतना गुस्सा नय करल कर ”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें