आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन सत्ता पक्ष पर किया गया प्रहार प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी के मैदान में आम आदमी पार्टी द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन केंद्रीय परिषद सदस्य छवि सुमन, जोनल संयोजक अनिमेश आनंद, जिला संयोजक दिनेश सिंह, कार्यकर्ता संयोजक प्रो. प्रकाश नारायण, सह संयोजिका डॉ सुनीता सिंह एवं प्रवक्ता संजय पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत पासवान ने किया. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के तसवीर पर माल्यार्पण कर विधिवत सम्मेलन का शुभारंभ किया गया.छवि सुमन ने कहा कि बिहार की मौजूदा राजनीति सिर्फ पैसे से सत्ता एवं सत्ता से पैसा की बन कर रह गयी है. उन्होंने कहा कि जनता परिवार के विलय से परिवारवाद खुल कर सामने आ गया है. अत: आम आदमी पार्टी ही बिहार के लिए एक अच्छा विकल्प बन कर रह गयी है. क्योंकि एनडीए की केंद्र सरकार जीत के एक साल बाद भी जनता के भलाई लिये कुछ नहीं कर पायी है. इस करण जनता भी उसे सबक सिखायेगी. जिसकी शुरुआत दिल्ली में हो चुकी है. उसी की पुनरावृत्ति इस बार बिहार में भी होगी. उन्होंने युवाओं की राजनीति पर ‘वन बोथ टेन यूथ ‘ का सूत्र बताया. सर्वसम्मति से तीन माह के भीतर पंचायत स्तर तक मजबूत संगठन तैयार करने का निर्णय लिया गया. वहीं महिला नेत्री डॉ सुनीता सिंह ने ‘अब तो निकलो मकानों से, जंग लड़ो बेइमानों से ‘ श्लोगन पढ़ कर महिलाओं को राजनीति में आगे आने का आह्वान किया. मौके पर सदस्य मोहन यादव, मो. फजल अहमद, प्रवीण झा, सुनील सिंह, भोला मंडल, रविश पासवान, पुष्पलता किरण, सुलेखा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जनता परिवार के विलय से सामने आया परिवारवाद : छवि सुमन
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन सत्ता पक्ष पर किया गया प्रहार प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी के मैदान में आम आदमी पार्टी द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन केंद्रीय परिषद सदस्य छवि सुमन, जोनल संयोजक अनिमेश आनंद, जिला संयोजक दिनेश सिंह, कार्यकर्ता संयोजक प्रो. प्रकाश नारायण, सह संयोजिका डॉ सुनीता सिंह एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement