10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मेंद्र बिंद हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के गोबड्डा पंचायत के टाड़ी गांव में शनिवार की रात हुए धर्मेंद्र बिंद हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी सहदेव बिंद एवं बसंत बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी […]

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के गोबड्डा पंचायत के टाड़ी गांव में शनिवार की रात हुए धर्मेंद्र बिंद हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी सहदेव बिंद एवं बसंत बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही. विदित हो कि टाड़ी गांव में शनिवार की रात धर्मेंद्र बिंद द्वारा साफ किये गये जमीन पर गेहूं का दौनी करने से मना करने पर इंद्रदेव बिंद एवं उसके सहयोगियों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडे से पीट-पीट कर धर्मेंद्र की हत्या कर दी थी. इस मामले में धर्मेंद्र के पिता बेचन बिंद के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. गिरफ्तारी अभियान में शामपुर सहायक थाना के प्रभारी राकेश कुमार, जमालपुर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं सफियाबाद ओपी प्रभारी विश्वबंधु शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें