फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा की एक बैठक प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधियों की एक बैठक मंगलवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में हुई़ उसकी अध्यक्षता मोरचा के संयोजक पप्पू यादव ने की़ बैठक में विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया़ मोरचा के नेताओं ने जमालपुर कारखाना में एक्ट अप्रेंटिस की नामांकन प्रक्रिया आरंभ किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा संबंधित रेल अधिकारियों को धन्यवाद दिया़संयोजक ने कहा कि यह मोरचा की आंशिक सफलता है़ लेकिन हम कारखाना को निर्माण कारखाना का दरजा देने की अपनी मांग पर आंदोलन जारी रखेगें. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में पिछले दिनों रेल राज्य मंत्री के मुंगेर आगमन पर मोरचा के प्रतिनिधियों ने उनसे मिल कर अपनी मांग रखी थी. ़जिस पर रेल राज्य मंत्री ने वस्तुस्थिति की जानकारी लेने का भरोसा दिलाया था़ सह संयोजक कन्हैया सिंह ने जमालपुर से सीआइबी को समाप्त करने की निंदा करते हुये कहा कि यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है. जिस पर मोरचा चुप नहीं बैठेगा़ प्रवक्ता निशुतोष कुमार ने कहा कि सुलतानगंज से कजरा तक अपनी इकाई गठन कोे लेकर मोरचा कृत संकल्पित है़ मौके पर सीपीआइ के अंचल सचिव मुरारी प्रसाद, लोजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, सपा के राजकुमार शर्मा, लोकतंत्र बचाओ मोरचा के जिला संयोजक राकेश गोप तथा मनोज क्रांति मुख्य रूप से उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
जमालपुर को रेल कारखाना बनाने तक जारी रहेगा संघर्ष
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा की एक बैठक प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधियों की एक बैठक मंगलवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में हुई़ उसकी अध्यक्षता मोरचा के संयोजक पप्पू यादव ने की़ बैठक में विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement