प्रतिनिधि, मुंगेर निविदा प्रकाशन के पूर्व निर्माण कराने की परंपरा है और वह अनियमितता की श्रेणी में नहीं आता है. यह कहना है राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय पासवान का. जबकि पार्टी के जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा का कहना है कि नियमानुसार बिना निविदा का कार्य कराना गलत है. लेकिन व्यावहारिकता में यह होता आया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाल के दिनों में व्यवहार न्यायालय के शताब्दी दिवस के अवसर पर मुख्य द्वार का निर्माण कराया गया. जब बाद में इन कार्यों का भुगतान करने से पूर्व निविदा प्रकाशित किया गया तो एक साजिश के तहत इसे मुद्दा बना कर कार्यों में अनियमितता का हवाला दिया गया. उनके अनुसार भवन निर्माण विभाग में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो रही. दूसरी ओर पार्टी के जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा का कहना है कि नियमानुसार निविदा के पूर्व कार्य कराना पूरी तरह गलत है. लेकिन परंपरा रही है कि विशेष परिस्थिति में काम करा कर बाद में निविदा निकाल कर भुगतान किया जाता है. इस संदर्भ में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि निविदा पूर्व कार्य कराना सही है या गलत. वे इस संदर्भ में ठेकेदारों से बात करेंगे.
BREAKING NEWS
निविदा पूर्व निर्माण कार्य कराना अनियमितता नहीं : राजद
प्रतिनिधि, मुंगेर निविदा प्रकाशन के पूर्व निर्माण कराने की परंपरा है और वह अनियमितता की श्रेणी में नहीं आता है. यह कहना है राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय पासवान का. जबकि पार्टी के जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा का कहना है कि नियमानुसार बिना निविदा का कार्य कराना गलत है. लेकिन व्यावहारिकता में यह होता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement