फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : सड़क किनारे पड़ी सामग्रीप्रतिनिधि, जमालपुरनगर परिषद जमालपुर के विभिन्न सड़क मार्गों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. जिसके कारण वाहन चालकों तथा पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है. हाल के दिनों में शहर के विभिन्न भागों में व्यस्ततम मुख्य सड़क मार्गों के दोनों ओर मकान बनाने वालों द्वारा गिट्टी, बालू तथा ईंट गिरा दिये जाने के कारण पूरा शहर परेशान है. इस्ट कॉलोनी क्षेत्र हो अथवा मुख्य शहर दोनों ओर एक जैसी स्थिति बनी हुई है. इस्ट कॉलोनी थाना के बिल्कुल निकट ही डीडी तुलसी रोड पर सड़क के दोनों ओर मकान बनाने वाली सामग्री पड़े हुए हैं. वहीं स्टेशन रोड की हालत भी ऐसी ही है. इन सड़कों से होकर जमालपुर के सभी वरीय अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. परंतु इस ओर किन्हीं के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता. कई लोगों ने बताया कि मकान बनाने वाली सामग्रियों को यदि उतारने के बाद तुरंत ही हटा लिया जाये तो लोगों को राहत मिल सकती है. इस संबंध में कार्यपालक अधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि ऐसी कोई बात सामने आती है तो नियमानुसार पहले नोटिस भेज कर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
सड़क किनारे गिट्टी व बालू गिराये जाने से शहरवासी परेशान
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : सड़क किनारे पड़ी सामग्रीप्रतिनिधि, जमालपुरनगर परिषद जमालपुर के विभिन्न सड़क मार्गों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. जिसके कारण वाहन चालकों तथा पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है. हाल के दिनों में शहर के विभिन्न भागों में व्यस्ततम मुख्य सड़क मार्गों के दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement