13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोकसभा आयोजित

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्शन : शोक सभा में जद यू अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम एवं अन्य प्रतिनिधि , मुंगेर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास के निधन पर विभिन्न राजनीति पार्टियों द्वारा शोक सभा आयोजित की गयी. जिसमें नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए […]

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्शन : शोक सभा में जद यू अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम एवं अन्य प्रतिनिधि , मुंगेर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास के निधन पर विभिन्न राजनीति पार्टियों द्वारा शोक सभा आयोजित की गयी. जिसमें नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की. जदयू के प्रदेश सचिव डेविड बेनजामीन की अध्यक्षता में बेलन बाजार में शोकसभा आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के रुप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलाम मौजूद थे. नेताओं ने कहा कि स्व राम सुंदर दास ने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों के हित में कार्य किया. समाज के शोषित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के हित में कई कार्य किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह, जसीम उद्दीन, राजेश्वर प्रसाद राज, डॉ वरुण कुमार सिंह, शर्फूद्दीन राइन, अविनाश चंद्र साह, रीता राज, कमला तांती, सहित अन्य मौजूद थे. इधर आजाद चौक स्थित राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी. जिसमें नेताओं ने स्व. दास के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व. दास जीवन पर्यंत समाज सेवा से जुड़े रहे. मौके पर प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रवक्ता मंटू शर्मा, युगल किशोर राय, अरविंद कुमार यादव, आदर्श कुमार राजा, प्रेम कुमार यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें