प्रतिनिधि , जमालपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में प्रसव के उपरांत महिलाओं को मिलने वाले लाभ के लिये रिश्वत की मांग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त महिला के पति ने आरोप लगाया है कि बीते एक महीने से वह अपनी पत्नी को जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि के लिए अनेकों बार पीएचसी का चक्कर लगा चुका है. परंतु उससे राशि के लिये दो सौ रुपये की मांग की जा रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार जमालपुर के छोटी दौलतपुर निवासी मीना देवी ने पीएचसी में गत 2 फरवरी को एक पुत्री का जन्म दिया था. उसके मजदूर पति नेपाली तांती ने बताया कि प्रसव के उपरांत पीएचसी से डिस्चार्ज होने के समय ही जननी बाल सुरक्षा योजना का 14 सौ रुपये जच्चा को प्रदान करने का नियम है. परंतु गत एक महीने से वह बार बार पीएचसी का चक्कर लगा रहा है, परंतु वहां के कैशियर द्वारा यह कह कर उसे लौटा दिया जाता रहा है कि पहले दो सौ रुपये दो तभी राशि का चेक मिल सकेगा. उसने बताया कि वह मजदूरी करता है तथा बार-बार चक्कर लगाने से उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या बन जाती है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार साह ने बताया कि नियमानुसार प्रसव के तुरंत बाद ही भुगतान का प्रावधान है, परंतु फरवरी महीने में आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण लाभुकों को राशि का भुगतान नहीं किया जा सका था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके सामने कोई शिकायत नहीं आई है.
BREAKING NEWS
जननी-बाल सुरक्षा योजना के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
प्रतिनिधि , जमालपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में प्रसव के उपरांत महिलाओं को मिलने वाले लाभ के लिये रिश्वत की मांग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त महिला के पति ने आरोप लगाया है कि बीते एक महीने से वह अपनी पत्नी को जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement