10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के ट्रायल में खिलाडि़यों ने जमकर बहाया पसीना

ट्रायल के पहले दिन 110 खिलाडि़यों ने लिया भाग फोटो संख्या : 12,13,14फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि, उपस्थित दर्शक व ट्रायल देते खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेर प्रभात खबर टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी 2015 को लेकर पोलो मैदान में शुक्रवार से दो दिवसीय ट्रायल प्रारंभ हुआ. जिसमें 110 खिलाडि़यों ने दिन भर खूब […]

ट्रायल के पहले दिन 110 खिलाडि़यों ने लिया भाग फोटो संख्या : 12,13,14फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि, उपस्थित दर्शक व ट्रायल देते खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेर प्रभात खबर टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी 2015 को लेकर पोलो मैदान में शुक्रवार से दो दिवसीय ट्रायल प्रारंभ हुआ. जिसमें 110 खिलाडि़यों ने दिन भर खूब पसीना बहाया. ट्रायल देखने के लिए पोलो मैदान में सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. प्रभात खबर मुंगेर जिला टीम के लिए पोलो मैदान में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह जिला एसोसिएशन के सचिव शंकर देव चौधरी की देखरेख में प्रारंभ हुआ. चयन समिति के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, सदस्य मो. इबरार हुसैन, सरोज कुमार, राकेश कुमार, शमशेर खां ने ट्रायल में खिलाडि़यों के प्रतिभा का मूल्यांकन किया. ट्रायल प्रारंभ होने से पूर्व प्रभात खबर भागलपुर से आये परमेंदर सिंह, कार्यालय प्रभारी राणा गौरी शंकर ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. खिलाडि़यों ट्रायल के दौरान जमकर पसीना बहाया. चयन समिति के सदस्यों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी, विकेट किपिंग, क्षेत्ररक्षण एवं ऑल राउंडर को अलग-अलग श्रेणी में बांट दिया. जिसमें खिलाडि़यों ने अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. शनिवार को भी ट्रायल लिया जायेगा. जिसके बाद जिला टीम का गठन कर खिलाडि़यों की सूची जारी की जायेगी. मौके पर वीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, शिशिर कुमार लालू, जफर अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें