20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र यादव बना मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विजयी घोषित होने पर जश्न प्रतिनिधि, जमालपुर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन रेल जिला जमालपुर शाखा के अध्यक्ष पद पर उपेंद्र यादव को विजयी घोषित किया गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूपेश कुमार को पराजित किया. पटना रेल शाखा के अध्यक्ष सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह तथा पर्यवेक्षक प्रदीप […]

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विजयी घोषित होने पर जश्न प्रतिनिधि, जमालपुर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन रेल जिला जमालपुर शाखा के अध्यक्ष पद पर उपेंद्र यादव को विजयी घोषित किया गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूपेश कुमार को पराजित किया. पटना रेल शाखा के अध्यक्ष सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह तथा पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह ने इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर हरे राम साह को हरा कर शशिभूषण प्रसाद ने बाजी मारी. दिनेश कुमार राम ने धनजी पासवान को हरा कर मंत्री पद हासिल किया. संगठन मंत्री पद के लिए धर्मेंद्र रजक ने वीरेंद्र प्रसाद को पटखनी दी. वहीं गजेंद्र सिंह ने कोषाध्यक्ष पद पर बाजी मारी. उन्होंने यह पद भीम राय को पराजित कर हासिल किया. केंद्रीय सदस्य के रूप में हवलदार फूल दास निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजा शंकर झा को हराया. इसी प्रकार अनवर हुसैन को हरा कर शशि कुमार गिरी अंकेक्षक निर्वाचित घोषित किये गये. इस बीच रेल थाना जमालपुर में गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम से काफी विलंब से मत पत्रों की गिनती का कार्य प्रारंभ हुआ. इस बीच मुख्यालय रेल उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर सहित दर्जनों सैफ के जवान मतदान स्थल के आसपास तैनात नजर आये. नतीजे घोषित करते ही विजेता दल में खुशियों की लहर दौड़ गयी और समर्थकों ने रंग-गुलाल लगा कर और नारेबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें