फोटो संख्या : 10फोटों कैप्सन : प्रतिनिधि , बरियारपुरश्रीश्री 108 पंचमुखी बजरंगवली मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ पर महदेवा मैदान में नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ चल रहा है. जिसमें वृंदावन हरिद्वार के संस्था श्री नंदनंदन लीला द्वारा रावण, कुंभकर्ण एवं विभीषण के जन्म का लीला को दिखाया गया. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे. स्वामी करतार प्रसन्नाचार्य महाराज एवं कलाकारों द्वारा लीला को जीवंत रुप में प्रदर्शित किया गया. लीला के माध्यम से कलाकारों ने कहा कि रावण, कुंभकर्ण व विभीषण ने तपस्या कर ब्रह्माजी से वरदान प्राप्त किया. रावण के तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने जब वरदान मांगने कहा तो रावण ने अमरत्व होने का वर मांगा जो उन्हें मिला. उनको वर मिला कि तुम्हारा राज्य और नाम सदा अमर रहेगा. लेकिन नर और वानर से बच कर रहना होगा. क्योंकि यही दो तुम्हारी मृत्यु का कारण बनेगा. कुंभकर्ण ने छ: माह सोने एवं एक दिन जागने का वर मांगा. विभीषण ने वर मांगा कि मैं भक्ति में रमा रहूं. तब ब्रह्मा जी ने उन्हें वर दिया कि तुम भक्ति भाव में तल्लीन रहोगे. यह भी दर्शाया गया कि रावण का विवाह होगा पंच कन्या मंदोदरी से एवं ससुर मय दानव होंगे. यज्ञ स्थान पर बनाये 51 प्रतिमा देवी-देवताओं का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यज्ञ स्थल पर लगाया गया तमाशा का लोग जमकर आनंद उठा रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन अध्यक्ष दूलो मंडल सहित अन्य लगे हुए है.
BREAKING NEWS
रावण, कुंभकर्ण व विभीषण लीला का कलाकारों ने किया प्रदर्शन
फोटो संख्या : 10फोटों कैप्सन : प्रतिनिधि , बरियारपुरश्रीश्री 108 पंचमुखी बजरंगवली मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ पर महदेवा मैदान में नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ चल रहा है. जिसमें वृंदावन हरिद्वार के संस्था श्री नंदनंदन लीला द्वारा रावण, कुंभकर्ण एवं विभीषण के जन्म का लीला को दिखाया गया. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement