* आरोप–प्रत्यारोप के बीच बैठक से उठकर चले गये नगर आयुक्त
मुंगेर : नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई, लेकिन आरोप–प्रत्यारोप के बीच माहौल ऐसा बना कि नगर आयुक्त एसएन झा बैठक के बीच से ही उठ कर चले गये. फलत: बोर्ड की बैठक बिना कोई निर्णय के खत्म हो गया.
नगर निगम बोर्ड की बैठक में जब निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो पर चर्चा प्रारंभ हुई तो वार्ड पार्षद अनिल कुमार सिंह ने खुले रूप से कहा कि नगर निगम बोर्ड के गठन के 13 माह हो गये. किंतु उनके वार्ड में एक खराब चापानल भी ठीक नहीं हो पाया. एक ओर जहां नगर आयुक्त शहर में कार्यो को गिना रहे तो दूसरी ओर कुछ वार्ड पार्षदों का कहना था कि मात्र चार वार्ड में काम हो रहा है. बाकी सभी वार्डो में विकास का कार्य पूरी तरह अवरूद्ध है. आरोप–प्रत्यारोप के बीच नगर आयुक्त बैठक से उठ कर चले गये और बैठक नहीं हो पाया.
विदित हो कि पूर्व के एक बैठक में भी नगर आयुक्त बैठक के बीच से ही उठ कर चले गये थे. इसके कारण बैठक नहीं हो पायी थी. बैठक में उपमहापौर बेबी चंकी, वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार, रामानंद प्रसाद यादव, फैसल अहमद रूमी सहित अनेक वार्ड पार्षद मौजूद थे.