मुंगेर: जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ आज से विशेष छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. जो दो दिनों तक चलेगा. इतना ही नहीं 18 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
जो वाहनों से शराब इधर-उधर ले जाने वालों को पकड़ेगा. यह विशेष अभियान जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के संयुक्त आदेश पर चलाया जायेगा. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में अवैध शराब एवं बिक्री के खिलाफ स्पेशल ड्राइव 23 एवं 24 जनवरी को चलाया जायेगा. इसके लिए सभी एसडीओ, डीएसपी एवं थानाध्यक्षों को सूचना दे दी गयी है. थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष तौर अभियान चलाये.
स्थानों को चिह्न्ति कर उक्त स्थानों पर छापेमारी करे. विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध रुप से शराब बेचे जाते है. इसलिए वैसे दुकानदारों को भी चिह्न्ति कर उसे गिरफ्तार किया जाय. उन्होंने बताया कि जिले के 18 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. ताकि अवैध शराब की ढुलाई पर विराम लगाया जाये.