तारापुर: अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार को तारापुर बाजार स्थित कई खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य था किसानों को उचित मूल्य पर खाद दिलाने का.
निरीक्षण के दौरान उनके साथ बीडीओ दुर्गा शंकर मुख्य रुप से शामिल थे. एसडीओ ने जय माता दी कृषि केंद्र लौना, एम ट्रेडर्स तारापुर, श्रीराम ट्रेडर्स मोहनगंज, किसान बीज भंडार तारापुर, मेसर्स संतोष कुमार विषय दुकान का निरीक्षण किया. जबकि थोक विक्रेता खाद सागर के गोदाम का भी निरीक्षण किया. जांच के क्रम में ज्यादातर दुकानों में खाद के स्टॉक नहीं के बराबर था. बताया गया कि जो स्टॉक आये थे.
उसे निर्धारित दर पर बेच दिया गया. जबकि थोक विक्रेता सागर के यहां 200 बैग खाद आया था. जिसे खुदरा दुकानदारों के बीच बेचा गया था. एसडीओ ने बताया कि किसी भी हाल में किसानों को अधिक मूल्य पर खाद नहीं बेचा जाय. शिकायत मिलने पर वैसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुल के टूटने से ट्रांसपोर्ट पर विशेष खर्च जरूर होता है. जिसके कारण दुकानदारों को परेशानी हो रही है. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी शामिल थे.