धरहरा: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय धरहरा में बुधवार को शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद ने निरीक्षण किया. विद्यालय के शौचालय की साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था बंद रहने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही बच्चों व शिक्षकों के पस्थिति पंजी, स्टॉक पंजी की जांच की.
बच्चों की उपस्थिति पंजी में त्रुटियां देख वे काफी बिफर पड़े. वहीं शिक्षिका नमिता सिंह ने उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब थी. जहां सीएल भरने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने बच्चों से विद्यालय में पठन-पाठन एवं भोजन के संदर्भ में भी जानकारी ली. जहां बच्चों ने बताया कि स्नान करने में काफी दिक्कत होती है, बहुत दिनों से टंकी में पानी नहीं है चापाकल चलाकर काम करना पड़ता है. उन्होंने शिक्षिका को हिदायत दी कि कोई भी विद्यालय से छुट्टी पर जाते हैं तो उसका उपस्थिति पंजी में सीएल भरा जाय नहीं तो कार्रवाई सुनिश्चित है. मौके पर वार्ड कंचन कुमारी, शिक्षिका प्रीति कुमारी सहित अनय कर्मी उपस्थित थे.