प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर दिल्ली में दो दर्जन से अधिक लूटकांड को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी मो नेहाल हसन को पुलिस ने शनिवार को खड़गपुर के मंसूर टोला से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी का नेतृत्व दिल्ली पुलिस के अवर निरीक्षक आनंद सिंह व पवन कुमार कर रहे थे. इस कार्रवाई में खड़गपुर पुलिस ने भी सहयोग प्रदान किया. राजधानी दिल्ली में लगातार लूटकांड को अंजाम देने वाला अपराधी मो. नेहाल हसन की तलाश पुलिस पिछले एक वर्ष से कर रही थी. वह दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में कई कांडों को अंजाम दिया था. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एक लूट कांड में 27 लाख रुपये हाथ लगने के बाद वह भाग कर खड़गपुर आ गया और पिछले एक वर्ष से यहीं रह रहा था. पुलिस को सूचना मिली की मो. नेहाल अपने मंसूर टोला स्थित घर पर रह रहा है. इसी के आधार पर यहां छापेमारी की गयी. साथ ही गिरफ्तार नेहाल के निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि इस गिरोह में खड़गपुर, बांका व भागलपुर के कई अपराधी संलिप्त है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मो. नेहाल अंतराज्यीय लूट गिरोह का सदस्य है. जिसके घर से पुलिस ने 80 हजार रुपये नकद बरामद भी की है.
BREAKING NEWS
दिल्ली में लूट को अंजाम देने वाला खड़गपुर से गिरफ्तार
प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर दिल्ली में दो दर्जन से अधिक लूटकांड को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी मो नेहाल हसन को पुलिस ने शनिवार को खड़गपुर के मंसूर टोला से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी का नेतृत्व दिल्ली पुलिस के अवर निरीक्षक आनंद सिंह व पवन कुमार कर रहे थे. इस कार्रवाई में खड़गपुर पुलिस ने भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement