10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल में नौवागढ़ी व फॉरेस्ट क्लब विजयी

फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते समाजसेवी प्रतिनिधि, बरियारपुर गांधी : घोरघट की लाठी महोत्सव के तहत महदेवा बरियारपुर मैदान में चल रहे राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेला गया. जिसमें फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब एवं नौवागढ़ी की टीम विजयी रही. खेल प्रारंभ होने से […]

फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते समाजसेवी प्रतिनिधि, बरियारपुर गांधी : घोरघट की लाठी महोत्सव के तहत महदेवा बरियारपुर मैदान में चल रहे राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेला गया. जिसमें फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब एवं नौवागढ़ी की टीम विजयी रही. खेल प्रारंभ होने से पूर्व आयोजक समाजसेवी सुबोध वर्मा ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. पहला मैच फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब बनाम नमिता क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 35 गेंद्र पर 57 रनों की बेहतरीन पाली खेली. विपक्षी टीम के करण ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. जवाब में खेलने उतरी नमीता क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 12.4 ओवर में ही 69 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच फॉरेस्ट क्लब के लालू को दिया गया. जिसने 45 रन और 2 विकेट हासिल किये. दूसरा मैच बांक एवं नौवागढ़ी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बांक टीम के कप्तान गौरव कुमार ने बल्लेबाजी के लिए नौवागढ़ी को आमंत्रित किया. नौवागढ़ी के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से सन्नी ने 14 छक्का, 5 चौका की मदद से 113 रन बनाये. जवाब में उतरी बांक के खिलाड़ी 12 ओवर में ही 90 रनों पर ऑल आउट हो गयी. मौके पर कृष्णदेव मंडल, मुखिया अशोक मंडल, पडि़या मुखिया प्रतिनिधि दुलो मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें