23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादक समूह पर नाबार्ड का जागरूकता शिविर आयोजित

फोटो संख्या : 4,5फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित किसान प्रतिनिधि , मुंगेर सदर यूको आर सेटी के सभागार में बुधवार को उत्पादक समूह पर नाबार्ड द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नाबार्ड के डीजीएम मिथिलेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड शीतांशु शेखर, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल […]

फोटो संख्या : 4,5फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित किसान प्रतिनिधि , मुंगेर सदर यूको आर सेटी के सभागार में बुधवार को उत्पादक समूह पर नाबार्ड द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नाबार्ड के डीजीएम मिथिलेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड शीतांशु शेखर, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा व एलडीएम केके सहगल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीजीएम ने कहा कि वर्ष 2004 को उत्पादक समूहों का वर्ष माना गया है. उन्होंने उत्पादक समूह कैसे बनाये, किस नियम के तहत इसका निबंधन कराये सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि उत्पादक समूहों को नाबार्ड की ओर से हर प्रकार की सहायता की जायेगी. साथ ही इसके द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने की योजना है. उत्पादक समूह आने वाले समय में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात करेगा. उदाहरण के तौर पर ऐसे उत्पादक समूहों को आइएफएफसीओ सीधे अपना खाद मुहैया कराता है. डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि उत्पादक समूहों द्वारा जिले के किसान संयुक्त रूप से संस्था बनाकर बीज-खाद उचित दर पर खरीद सकते हैं. साथ ही अपने उत्पाद सही दर पर इकट्ठे होकर बेच भी सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक ने नाबार्ड द्वारा किये जा रहे इस तरह के कार्यक्रम को लेकर धन्यवाद दिया. शिविर में लगभग 75 किसान, किसान क्लब के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मो. महफूज आलम ने किया. मौके पर अभिमन्यु कुमार, अभय कुमार अकेला, शिव कुमार, दीनबंधु, मणिचंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें