मुंगेर : बिहार सरकार मुंगेर वासियों के लिए दुर्गा पूजा पर खुशियों की सौगात लेकर आ रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि विज्ञान केंद्र परिसर के पीछे इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राज्य के पहले वानिकी कॉलेज भवन का शिलान्यास करेंगे.
Advertisement
25 को सीएम करेंगे इंजीनियरिंग व वानिकी कॉलेज का शिलान्यास
मुंगेर : बिहार सरकार मुंगेर वासियों के लिए दुर्गा पूजा पर खुशियों की सौगात लेकर आ रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि विज्ञान केंद्र परिसर के पीछे इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राज्य के पहले वानिकी कॉलेज भवन का शिलान्यास करेंगे. जिसका मुंगेर के लोगों को वर्षों […]
जिसका मुंगेर के लोगों को वर्षों से इंतजार है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. जिला पदाधिकारी राजेश मीणा इंजीनियरिंग कॉलेज के चयनित स्थल का जायजा लिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला व डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच मौजूद थे.
माना जा रहा है कि मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं वानिकी कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. कृषि विज्ञान केंद्र में इंजीनियरिंग एवं वानिकी कॉलेज भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन किया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज भवन निर्माण के लिए 7.50 एकड़ यानी साढे सात एकड़ में भूमि का चयन किया गया है.
जबकि वानिकी कॉलेज के लिए 96 एकड़ भूमी का चयन किया गया है. जिस पर भवन निर्माण कराने की स्वीकृति मिल चुकी है. राशि भी सरकार ने कार्य एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया है. लेकिन शिलान्यास की पेंच में भवन निर्माण का कार्य लटका हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement