मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले से शनिवार को पुलिस ने 23 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल जब्त की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि शनिवार को तड़के पुरबसराय पुलिस चौकी के नजदीक वाहनों की नियमित जांच के दौरान मोटर साइकिल सवार दो लोगों के पास से 10 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल और देसी पिस्तौल के हिस्से जब्त किये गये.
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल जब्त की गयी और मुंगेर जिले के निवासी दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार लोगों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकरपुर गांव में एक मकान में छापा मारा और 13 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल जब्त की. मंगला ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.