10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नवविवाहित युवक की बुधवार को ट्रैक्टर से दब कर मौत

तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के धर्मराय गांव निवासी एक नवविवाहित युवक की बुधवार को ट्रैक्टर से दब कर मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक ने युवक के शव को बदुआ नदी के लखराज बगीचा में काश के बीच छिपा दिया. जिसे गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. मृत युवक धर्मराय गांव निवासी सुबोध […]

तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के धर्मराय गांव निवासी एक नवविवाहित युवक की बुधवार को ट्रैक्टर से दब कर मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक ने युवक के शव को बदुआ नदी के लखराज बगीचा में काश के बीच छिपा दिया. जिसे गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. मृत युवक धर्मराय गांव निवासी सुबोध राजहंस का पुत्र रीतेश राजहंस बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बताया जाता है कि तारापुर थाना अंतर्गत धर्मराय निवासी सुबोध राजहंस का पुत्र रितेश राजहंस बुधवार को साइकिल से तारापुर से अपने गांव धर्मराय जा रहा था. इसी बीच रास्ते में सेंट्रिंग के सामान लदे एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और ट्रैक्टर के पलटने से दब कर उसकी मौत हो गयी. इधर चालक ने रीतेश के शव को उठाकर बदुआ नदी में काश के झाड़ियों के बीच छिपा दिया. देर शाम तक जब रीतेश घर नहीं पहुंचा तो माता-पिता एवं उसके परिजनों ने खोजबीन प्रारंभ की.
साथ ही इसकी सूचना तारापुर थाना पुलिस को दी गयी. गुरुवार की सुबह छानबीन के दौरान रितेश का शव बदुआ नदी के लखराज बगीचा में काश के झाड़ियों के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर अगल-बगल के गांव के लोग इकट्ठा हुए. मृतक की शादी 7 माह पूर्व शंभुगंज थाना के बंधुडीह गांव में हुई थी. मृतक की पत्नी वर्तमान में गर्भवती है. शव मिलने के साथ ही माता-पिता एवं परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि पत्नी तो रह-रह कर बेहोश हो जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें