जानलेवा ठंड. कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना किया मुश्किल, रिकॉर्ड न्यूनतम पारा
Advertisement
5 डिग्री तक पहुंचा तापमान, गयी एक जान
जानलेवा ठंड. कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना किया मुश्किल, रिकॉर्ड न्यूनतम पारा मुंगेर : कड़ाके की ठंड ने जिले में अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया़ गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया़ बुजुर्गों का मानना है कि उसने अपने जीवन भर में ऐसी ठंड मुंगेर में कभी […]
मुंगेर : कड़ाके की ठंड ने जिले में अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया़ गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया़ बुजुर्गों का मानना है कि उसने अपने जीवन भर में ऐसी ठंड मुंगेर में कभी नहीं देखी थी़ इस जानलेवा ठंड के आगे जिंदगी मानों ठहर सी गयी है़ ठंड की चपेट में आने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गयी़ हड्डी को गला देने वाली ठंड की वजह से जरूरी काम वालों को छोड़ कर दिन भर लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं. दिन में अधिकतम तापमान ने भी 17 डिग्री सेल्सियस तक जाते-जाते अपना दम तोड़ दिया़ दिन भर में एक बार भी लोगों को सूर्य का दर्शन तक नहीं हो पाया़ हर पल ऐसा ही प्रतीत होता रहा कि मानो अभी-अभी सुबह हुई हो़ घने धुंध व शीतलहर के बीच लोग बेबस व लाचार नजर आये़
ठंड ने बनाया नया रिकॉर्ड: मुंगेर में इस बार ठंड लगातार पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है़ वैसे तो वर्ष 2017 तक मुंगेर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे नहीं पहुंच पाया था़ किंतु इसी साल ठंड ने अपना पुराना रिकॉर्ड को तोड़ा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर पहुंच गया़ जबकि गुरुवार को ठंड ने फिर से इसी साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया़ ठंड के इस रौद्र रूप को देख कर आमजन अब काफी भयभीत होने लगे हैं. आमजन यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि अखिर ठंड और कितना अधिक होगा़ ऐसे में तो मुंगेर और कश्मीर में अधिक अंतर ही नहीं रह जायेगा़
सूर्य का दर्शन हुआ दुर्लभ: जिले भर में व्याप्त कनकनी और शीतलहर के कारण जहां आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है़ वहीं अब सूर्य का दर्शन करना भी दुर्लभ हो गया है़ पिछले दो दिनों से सूर्य नहीं निकल रहा है़ लोग सिर्फ इतना ही एहसास कर पाते हैं कि अभी दिन है या रात. हाल है कि लोग अपने गंदे कपड़ों को भी धोने से परहेज कर रहे हैं. जो लोग कपड़ों को धोने की गलती कर बैठे हैं, उसे अब कपड़ों को सुखाने की चिंता सताने लगी है़ ऐसा ही दिन रहा तो तीन-चार दिनों में भी कपड़ा सूखना मुश्किल हो जायेगा़
ठंड से एक युवक की मौत
गुरुवार को ठंड से एक युवक की मौत हो गयी़ बताया जाता है कि सीताकुंड डीह निवासी देवानंद मंडल के 17 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की ठंड लग जाने से हालत बिगड़ने लगी़ इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया़ जहां चिकित्सक ने बताया कि ठंड की वजह से उसका ब्रेन हेमरेज हो गया है़ बेहतर इलाज के लिए अविलंब पटना ले जाया जाये़ किंतु पटना ले जाने से पूर्व ही युवक ने दम तोड़ दिया़ ठंड से युवक की मौत से अन्य लोग काफी भयभीत हो गये हैं.
अगले पांच दिनों का तापमान
तिथि न्यूनतम अधिकतम
12 जनवरी 6 डिग्री से. 18 डिग्री से.
13 जनवरी 7 डिग्री से. 19 डिग्री से.
14 जनवरी 9 डिग्री से. 19 डिग्री से.
15 जनवरी 9 डिग्री से. 20 डिग्री से.
16 जनवरी 7 डिग्री से. 19 डिग्री से.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement