असरगंज : असरगंज प्रखंड के लगभग 23 मौजा में जमीन सर्वे का कार्य चल रहा है. सर्वे के नाम पर जमीन स्वामियों से जाली सर्वे रसीद देकर अवैध वसूली भी बड़े पैमाने पर की जा रही है. मंगलवार को भी कुछ लोगों ने जमीन का सर्वे करने आये थे तो लोग उग्र हो गये और अमीन को ही खदेड़ दिया. इसके बाद सर्वे कार्य पर सवाल खड़ा होने लगा है.
Advertisement
जाली सर्वे रसीद पर हो रही अवैध वसूली, लोग परेशान
असरगंज : असरगंज प्रखंड के लगभग 23 मौजा में जमीन सर्वे का कार्य चल रहा है. सर्वे के नाम पर जमीन स्वामियों से जाली सर्वे रसीद देकर अवैध वसूली भी बड़े पैमाने पर की जा रही है. मंगलवार को भी कुछ लोगों ने जमीन का सर्वे करने आये थे तो लोग उग्र हो गये और […]
प्रखंड में सर्वे करने आने वाले अमीन द्वारा बड़े पैमाने पर नाजायज राशि वसूली की खबर सामने आ रही है . ऐसा ही एक मामला प्रखंड के विक्रमपुर मुस्लिम टोला में में सामने आया. जहां सर्वे के नाम पर 200 रूपया प्रति घर से वसूली की जा रही थी. कई ग्रामीणों ने तो राशि दे दी. लेकिन कुछ ग्रामीण राशि लेने के विरोध में खड़े हो गये और अमीन को ही खदेड़ दिया.
बताया जाता है कि लगभग 50 घरों से 200 रुपये प्रति घर जाली सर्वे रसीद देकर वसूली की गयी. इस बात को लेकर मोहल्ले में सर्वे अमीन के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है. अल्पसंख्यक मोहल्ले से लगभग 10 हजार रुपये की राशि वसूली की गयी. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रभात खबर में 200 प्रति घर वसूलने की खबर बुधवार को प्रकाशित हुई.
इस संबंध में संविदा परिमाप निरीक्षक राजकुमार प्रसाद ने बताया कि विक्रमपुर मुस्लिम टोले में अभी मेरा सर्वे का कार्य नहीं चल रहा है और न ही मिथलेश रंजन नाम का कोई अमीन मेरे असरगंज में कार्य कर रहा है. सर्व कार्य में किसी प्रकार की कोई राशि लेने का कोई प्रावधान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement