मुंगेर : प्रभात खबर पाठक पुरस्कार योजना के तहत शुक्रवार को मुंगेर एवं जमालपुर तथा शनिवार को बरियारपुर, हवेली खड़गपुर एवं तारापुर में उपहारों की बारिश होगी. इसके तहत प्रभात खबर के सभी पाठकों को निर्धारित परफॉर्मा जमा करने पर पुरस्कार दिया जायेगा. विदित हो कि उपहारों की बारिश योजना का परफार्मा 15 नवंबर 2017 को ही अखबार में प्रकाशित किया गया था और उस परफॉर्मा में निर्धारित कूपन चिपका कर कोई भी पाठक योजना में भाग ले सकते हैं. ध्यान रहे कि परफॉर्मा की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी. साथ ही पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पाठकों को अपने पहचान पत्र की फोटो कॉपी जमा करना अनिवार्य होगा.
मुंगेर शहर के पूरबसराय गोशाला रोड स्थित एस भवन के समक्ष पुरस्कार वितरण किया जायेगा. जबकि जमालपुर शहर में बारोबारी तल्ला दुर्गास्थान परिसर में पुरस्कार वितरित किया जायेगा. जबकि अगले दिन शनिवार को तारापुर के बाबा न्यूज एजेंसी पुरानी बस स्टैंड एवं खड़गपुर के मंगल न्यूज एजेंसी मेन मार्केट तथा बरियारपुर के प्रिंस न्यूज एजेंसी खादी ग्राम उद्योग के सामने पुरस्कार योजना के तहत उपहार दिये जायेंगे.