नगर निगम को होगा हैंडओवर
Advertisement
4.26 करोड़ से बना है मुंगेर का नया बस पड़ाव
नगर निगम को होगा हैंडओवर मुंगेर : मुंगेर में 4.26 करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मुंगेर बस स्टैंड का मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से उद्घाटन किया. इस बस स्टैंड का निर्माण नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन कार्यरत बुडको द्वारा किया […]
मुंगेर : मुंगेर में 4.26 करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मुंगेर बस स्टैंड का मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से उद्घाटन किया. इस बस स्टैंड का निर्माण नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन कार्यरत बुडको द्वारा किया गया है और यहां 11 बसों के रखने के साथ ही यात्रियों के लिए अत्याधुनिक शौचालय, विश्राम गृह व कैंटीन की सुविधा प्रदान की गयी है. उद्घाटन के मौके पर मुंगेर बस स्टैंड में बुडको के उपपरियोजना निदेशक जाहिद अहमद एवं नगर निगम के सिटी मैनेजर एहतेशाम हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे.
मुख्यमंत्री द्वारा ज्योंही पटना में बस पड़ाव का उद्घाटन किया गया तो मुंगेर में बुडको व नगर निगम के अधिकारी व कर्मियों ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया. इस मौके पर बस स्टैंड को फूलों की लड़ियों से सजाया गया था. बताया गया कि शीघ्र ही बस पड़ाव नगर निगम को हैंडओवर कर दिया जायेगा और फिर निगम द्वारा इसका उपयोग किया जायेगा. विदित हो कि प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर में निजी बस पड़ाव की व्यवस्था बदहाल थी. खुले आसमान के नीचे ही बस पड़ाव का संचालन होता था और हाल यह हो गया कि यहां से धीरे-धीरे बसों का परिचालन भी घटता चला गया. यहां से पहले जहां बोकारो, रांची, धनबाद व देवघर के लिए निजी बसें चलती थी. वह बंद हो गया.
यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं : नया बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है और यात्रियों के लिए शौचालय, यूरिनल से लेकर उसके बैठने, विश्राम करने व खाने तक की व्यवस्था की गयी है. बताया गया कि नये बस स्टैंड में महिला-पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये गये हैं. वहीं शुद्ध पेयजल, बसों के सूचना के लिए साउंड सिस्टम, लाइटिंग व कैंटीन की व्यवस्था की गयी है. मुंगेर में बने बस पड़ाव में एक साथ 11 बसों को रुकने की व्यवस्था भी की गयी है.
यूं तो उद्घाटन के दिन भी यहां फिनिशिंग का काम चल ही रहा था. शौचालय एवं यूरिनल में टोटी लगाने का कार्य जारी था. वहीं सेफ्टिक टंकी का प्लेट ढाला जा रहा था. कैंपस के फ्लोरिंग का भी कार्य अंतिम चरण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement