मुंगेर/ संग्रामपुर : बकरीद पर्व को लेकर मुफस्सिल एवं संग्रामपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी करने की बात कही गयी.
Advertisement
बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक शरारती तत्वों पर नजर
मुंगेर/ संग्रामपुर : बकरीद पर्व को लेकर मुफस्सिल एवं संग्रामपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी करने की बात कही गयी. मुफस्सिल थाना के […]
मुफस्सिल थाना के प्रांगण में सोमवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी़ इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने की़ बकरीद के त्योहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी़ बताया गया कि थाना क्षेत्र में आने वाले विभिन्न मस्जिदों के समीप बकरीद के दिन एहतिहात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस बल द्वारा लगातार गश्ती भी की जायेगी़ त्योहर के मौके पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी़ वहीं उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया़
मौके पर पूर्व प्रमुख विभांशु निराला, पूर्व जिप सदस्य मो परवेज चांद, रिंकू, दाउद, संदीप यादव, साहब मल्लिक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे़ इधर संग्रामपुर थाना में बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर संग्रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी राजाराम केशरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पर्व खुशी के लिए होता है. प्रखंड क्षेत्र के कोराजी, पतघाघर, ददरीजाला, कुंआगढ़ी एवं संग्रामपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बकरीद मनाते हैं. आवश्यक है कि हम एक दूसरे धर्म का सम्मान करें. मौके पर एएसआइ हरेराम दूबे, मो सलीम, साबिर अली, सत्यानंद सिंह, मनोज कुमार, राधेश्याम रजक, मुखिया वीर कुंवर सिंह, अमित चंद्रा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement