8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र से दो किमी की दूरी पर 14 नंबर सड़क किनारे स्थित ध्रुवगंज पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की रात करीब दो बजे नकाबपोश अपराधियों ने पंप के कर्मी तुलसीपुर निवासी मुकेश कुमार साह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. उस वक्त मुकेश साह काम खत्म कर केबिन में कंबल बिछा […]

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र से दो किमी की दूरी पर 14 नंबर सड़क किनारे स्थित ध्रुवगंज पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की रात करीब दो बजे नकाबपोश अपराधियों ने पंप के कर्मी तुलसीपुर निवासी मुकेश कुमार साह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. उस वक्त मुकेश साह काम खत्म कर केबिन में कंबल बिछा कर सो रहा था.

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चलता है कि चार नकाबपोश अपराधी केबिन के सामने आये. उनमें से एक केबिन में घुस गया. केबिन खुलने की आहट से मुकेश जग गया. शायद अपराधियों में से एक को मुकेश ने पहचान भी लिया था. उस अपराधी ने ही पहले मुकेश पर डंडे से प्रहार किया और फिर उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दो गोलियां चलायीं. एक गोली मुकेश के सीने में लगी और दूसरी केबिन की दीवार में. वारदात को अंजाम देकर चारों अपराधी तुलसीपुर की ओर भाग गये. माना जा रहा है कि सभी अपराधी स्थानीय ही हैं.
शनिवार की सुबह पंप पर तेल लेने आये लोगों ने वहां किसी कर्मी को नहीं देखा, तो कुछ लोग मैनेजर की केबिन की तरफ गये. वहां लोगों ने कर्मी का शव पड़ा देखा. तबतक स्थानीय लोग भी पहुंच चुके थे. हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गयी और देखते ही देखते मृतक के परिजन और उसके गांव तुलसीपुर और आसपास के लोग पेट्रोल पंप पर जुट गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने 14 नंबर सड़क पर बोल्डर रख कर जाम कर दिया. इस दौरान लतीपुर-तेतरी 14 नंबर सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही खरीक पुलिस के अलावा नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा, डीएसपी मुकुल कुमार रंजन और परबत्ता, झंडापुर, बिहपुर व अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें