10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगतपुर के बाद लखनौर में मिजिल्स का कहर

मधुबनी/ लखनौर : प्रखंड के तमुरिया पंचायत के सोनरे, कछुवी पंचायत के बथनाहा,मैवी पंचायक के सोनबरसा एवं पिपराही में चेचक व मिजिल्स का प्रकोप है. क्षेत्र में चेचक के प्रकोप के अब तक 23 लोग प्रभावित हैं. इस बीमारी की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दयाशंकर सिंह से […]

मधुबनी/ लखनौर : प्रखंड के तमुरिया पंचायत के सोनरे, कछुवी पंचायत के बथनाहा,मैवी पंचायक के सोनबरसा एवं पिपराही में चेचक व मिजिल्स का प्रकोप है. क्षेत्र में चेचक के प्रकोप के अब तक 23 लोग प्रभावित हैं. इस बीमारी की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दयाशंकर सिंह से सुबह 6 बजे पीएचसी पर संपर्क कर आपातकालीन वाहन में आवश्यक दवा के साथ चिकित्सा टीम के साथ उपरोक्त गांव का दौरा किया.

मरीज की जांच के क्रम में सोनरे मे चिकेन पॉक्स के 3 एवं मिजिल्स के 2,बथनाहा मे 08 चिकेन पॉक्स एवं मिजिल्स के 02 ,मैवी के सोनबरसा में चिकेन पॉक्स के 03 एवं मिजिल्स के 05 रोगी की पहचान की गई. मेडिकल टीम द्वारा आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी. जांच टीम में बीडीओ मनीष कुमार, डा. दया शंकर सिंह, डॉ चंदन कुमार, हेल्थ मैनेजर सादुल्लाह अंसारी, प्रशिक्षित एएनएम, चिकित्सा कर्मी, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल यादव, बैद्यनाथ भंडारी,अब्दुल हमीद, श्रीराम चौपाल, किशोरी मुखिया, सरपंच प्रतिनिधि ललन कामत सहित अन्य लोग शामिल थे.

वहीं इससे पूर्व रहिका प्रखंड के जगतपुर पंचायत में करीब दो सौ से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. हालांकि जगतपुर में स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा लगातार कैंप किये जाने से इस बीमारी पर रोकथाम लगी है. पर मिठौली, जगतपुर गांव में इस बीमारी से एक – एक व्यक्ति तीन – तीन बार बीमार हो चुका है. जिससे लोगों में भय व्याप्त है.
मेडिकल टीम रवाना
इस बाबत सीएस डा. अमरनाथ झा ने बताया है कि स्वास्थ्य महकमा इस बीमारी पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है. हर जगह मेडिकल टीम को वैक्सीन व आवश्यक दवा लेकर भेजा जा रहा है.
लखनौर के सोनरे व कछुवी में अब तक 23 लोग बीमारी से ग्रस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें