मधुबनी/ लखनौर : प्रखंड के तमुरिया पंचायत के सोनरे, कछुवी पंचायत के बथनाहा,मैवी पंचायक के सोनबरसा एवं पिपराही में चेचक व मिजिल्स का प्रकोप है. क्षेत्र में चेचक के प्रकोप के अब तक 23 लोग प्रभावित हैं. इस बीमारी की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दयाशंकर सिंह से सुबह 6 बजे पीएचसी पर संपर्क कर आपातकालीन वाहन में आवश्यक दवा के साथ चिकित्सा टीम के साथ उपरोक्त गांव का दौरा किया.
मरीज की जांच के क्रम में सोनरे मे चिकेन पॉक्स के 3 एवं मिजिल्स के 2,बथनाहा मे 08 चिकेन पॉक्स एवं मिजिल्स के 02 ,मैवी के सोनबरसा में चिकेन पॉक्स के 03 एवं मिजिल्स के 05 रोगी की पहचान की गई. मेडिकल टीम द्वारा आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी. जांच टीम में बीडीओ मनीष कुमार, डा. दया शंकर सिंह, डॉ चंदन कुमार, हेल्थ मैनेजर सादुल्लाह अंसारी, प्रशिक्षित एएनएम, चिकित्सा कर्मी, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल यादव, बैद्यनाथ भंडारी,अब्दुल हमीद, श्रीराम चौपाल, किशोरी मुखिया, सरपंच प्रतिनिधि ललन कामत सहित अन्य लोग शामिल थे.