20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय कारक को डाॅ. वीसी राय पुरस्कार मिलने से हर्ष

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में दिया पुरस्कार मधुबनी : शहर के स्व. राम प्रताप कारक के पुत्र डॉ विनय कारक को बीते मंगलवार को देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपित भवन में डाॅ. वी सी राय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें चिकित्सा (सुपर स्पेशलिस्ट) क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान […]

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में दिया पुरस्कार

मधुबनी : शहर के स्व. राम प्रताप कारक के पुत्र डॉ विनय कारक को बीते मंगलवार को देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपित भवन में डाॅ. वी सी राय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें चिकित्सा (सुपर स्पेशलिस्ट) क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया. गौरतलब हो कि डा. कारक को सभी रॉयल कॉलेज फिजिशियन (लंदन, ग्लासगो, एडिनवर्ग, आयरलैंड)के अलावा रॉयल सोसाइटी ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन लंदन,
अमेरिका एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी तथा अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन द्वारा फेलोशिप उपाधि मिल चुका है. डॉ कारक को हुं-ईज-ह इन साइंस एंड इंजीनियरिंग की सूची में अपने क्षेत्र के विद्वानों में स्थान दिया गया है. डॉ. कारक को वल्ड कांग्रेस आर्ट एंड कम्यूनिकेशन द्वारा स्नायु रोग पर किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में डॉ कारक को अंतरराष्ट्रीय जिबिनिका केन्द्र कैम्ब्रीज द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस मानद की उपाधि से सम्मानित किया गया.
इनके इस उपलब्धि से जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है. मुख्यालय सहित जिले भर से शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है. हर्ष व्यक्त करने वालों में डॉ अंजुला कुमारी, प्रो. इन्द्रदेव पंजियार, योगेन्द्र ठाकुर, प्रो. कुंबर जी राउत, प्रो. प्रकाश नायक, टुनाई कारक, कपिलदेव महतो, प्रहलाद पूर्वे, सुरेश महतो, राज कुमार साह, पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ, कृपानाथ पाठक, विधायक राम प्रीत पासवान, विधान पार्षद सुमन महासेठ, पूर्व विधायक रामदेव महतो, प्रो. पंकज चौधरी, प्रो. रामदेव महतो, प्रो. वकील प्रसाद सिंह, प्रो. मदन प्रसाद सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें