वारदात. ताबड़तोड़ फायरिंग से सड़क पर टहलनेवाले खोजने लगे जान बचाने की जगह
Advertisement
गोलियों की तड़तड़ाहट से जागे लोग
वारदात. ताबड़तोड़ फायरिंग से सड़क पर टहलनेवाले खोजने लगे जान बचाने की जगह जयनगर/मधुबनी : अधिकतर लोग अपने अपने घरों की रजाई में ही थे. कुछ लोग ही सड़कों पर निकले थे. हालांकि चाय – पान की कई दुकानें खुल गयी थी कि अचानक बेखौफ अपराधियों शहर को आतंकित कर दिया. कारबाइन से चली गोली […]
जयनगर/मधुबनी : अधिकतर लोग अपने अपने घरों की रजाई में ही थे. कुछ लोग ही सड़कों पर निकले थे. हालांकि चाय – पान की कई दुकानें खुल गयी थी कि अचानक बेखौफ अपराधियों शहर को आतंकित कर दिया. कारबाइन से चली गोली की आवाज से से लोग दहशत में आ गये. जो लोग सड़क पर थे वे अपनी जान बचाने के लिये सुरक्षित जगह ढूंढ रहे थे तो जो घरों में विस्तर में थे वे गोली की तड़तड़ाहट से बिस्तर को छोड़ दिया. जयनगर में बुधवार की सुबह तीन अज्ञात अपराधियों ने कारबाइन से अंधाधुंध फायरिंग कर एक अधेड़ की जान ले ली. अपराधियों के तांडव से दहशत फैल गया. बेखौफ अपराधियों के गोलीबारी में मो. आलम खान नामक एक निर्दोष टेलर मास्टर की हत्या हो गयी. हालांकि अपराधियों के निशाने पर पूर्व जिला पार्षद एवं वर्तमान में जयनगर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 08 के सदस्य पुरूषोत्तम झा सतन थे.
बाजार में सन्नाटा
घटना के बाद जयनगर बाजार में एक ओर आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये थे तो दूसरी ओर बाजार में सन्नाटा पसर गया था. एक भी दुकानें नहीं खोली गयी. लोग सहमे थे. हर कोई अपराधियों के बेखौफ तांडव से दहशत में थे तो पुलिस प्रशासन के उदासीनता व विफलता से आक्रोशित भी थे. लोगों का कहना था कि यदि पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतती तो तत्काल ही अपराधी दबोचे जा सकते थे. पर बीच बाजार होते हुए थाना के सामने से कारबाइन को लहराते हुए अपराधी भाग निकले और पुलिस थाने में बैठे देखती रह गयी. शाम करीब चार बजे एएसपी ए के पांडेय मधुबनी से जयनगर पहुंच कर जामकर्ता से बातचीत कर जाम को हटाने की पहल कर रहे थे.
तीन नकाबपोश अपराधियों की गोलीबारी से लोगों में दहशत
स्पीड ब्रेकर की वजह से बची जान
सदियों से यह बात लोगों की जुबां पर रही है कि जाको राखे साईयां मार सके ना कोई. यह बात बुधवार की सुबह भी पुरूषोत्तम झा के मामले में सही साबित हुई. अपराधियों की जिस गोली से देवदत्त बाबू टंकी गली निवासी 50 वर्षीय मो. आलम खान की मौत हुई, दरअसल वह गोली पुरूषोत्तम झा को मारने के लिये अपराधियों ने चलायी थी. पर एन वक्त पर भागने के दौरान गली में बने स्पीड ब्रेकर से सत्तन झा टकरा कर गिर गये और गोली मो. आलम खान को जा लगी. घटना बुधवार सुबह लगभग सात बजे की है.
पंसस पुरूषोत्तम झा सतन ने बताया है कि वे सुबह में अपने बुलेट मोटर साइकिल भेलवा चौक स्थित एक चाय की दुकान पर खड़ी कर बातचीत कर रहे थे. तभी एक लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी अपनी गाड़ी खड़ी कर अपनी चादर से हथियार निकालने लगे. पुरूषोत्तम सतन झा की नजर उन नकाबपोश पर पड़ी जो अपनी चादर से कारबाइन निकाल रहे थे.
सतन झा अपराधियों की मंशा को भांप अपनी मोटर साइकिल वहीं छोड़ पूरब की ओर देवत नारायण सिंह की टंकी वाली गली में भागे. उन्हें भागता देख तीनो अपराधी उन पर अंधाधूंध फाइरिंग करने लगे. सतन झा भागते हुए सड़क पर बना एक स्पीड ब्रेकर से टकराकर सड़क पर गिर पड़े. नकाबपोश अपराधी के ताबड़तोड़ गोलीबारी की जद में आने से देवतबाबू की टंकी वाली गली में सिलाई का ट्रेलर चलाने वाले मो. आलम खान आ गए. सतन झा गिरते पड़ते उसी गली में स्थित मो. चांद के घर में घुसकर अन्दर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचायी. नकाबपोश अपराधी उनका पीछा करते हुए मो. चांद के घर तक भी आये और महिलाओं से पूछताछ करने लगे. महिलोओं द्वारा इनकार करने एवं शोर मचाने पर अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement