पांच जनवरी को बेनीपट्टी कोर्ट में है पेशी
Advertisement
शादीशुदा प्रेमी युगल ने लगायी सुरक्षा की गुहार
पांच जनवरी को बेनीपट्टी कोर्ट में है पेशी मधुबनी : बेनीपट्टी थाने के धनुषी गांव के एक प्रेमी जोड़ा ने एसपी से जान माल की गुहार लगायी है. यह जोड़ा 17 दिसंबर को वैद्यनाथ धाम के मंदिर में पंडा धर्म रक्षिणी सभा के समक्ष शादी की एवं 22 नवंबर को दरभंगा न्यायालय में नोटरी के […]
मधुबनी : बेनीपट्टी थाने के धनुषी गांव के एक प्रेमी जोड़ा ने एसपी से जान माल की गुहार लगायी है. यह जोड़ा 17 दिसंबर को वैद्यनाथ धाम के मंदिर में पंडा धर्म रक्षिणी सभा के समक्ष शादी की एवं 22 नवंबर को दरभंगा न्यायालय में नोटरी के समक्ष शादी पर मुहर भी लगाई.
पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी : इधर लड़की के पिता ने बेनीपट्टी थाना में लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में जितेंद्र कुमार महतो पर प्राथमिकी दर्ज कराया. थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करते ही पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया एवं लड़का के परिवार पर दबिश बनाना शुरू कर दिया. लड़की के पिता द्वारा थाना पर दबाव बनाने को लेकर पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए 20 दिसंबर को लड़की थाना पर उपस्थित हो गयी.
लड़की का हुआ बयान : लड़की द्वारा बेनीपट्टी थाने पर आत्म समर्पण के बाद बेनीपट्टी थाने में उसका 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराया एवं सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच करायी गयी. नगर थाना पर शिल्पा ने बताया कि उसका प्रमाण के आधार पर 23 वर्ष है. जबकि मेडिकल जांच में 19 वर्ष पाया गया है.
कोर्ट के बाहर थे असामाजिक तत्व : शिल्पा व जितेंद्र कुमार महतो ने कहा कि 23 दिसंबर को जब उन्हें बेनीपट्टी न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए पुलिस ले जा रहा था. इसी दौरान कोर्ट कैंपस के बाहर 40-50 की संख्या में असामाजिक तत्व उन्हें उठा ले जाना चाहते थे. इससे वे भयभीत है. उन्होंने बताया कि उस दिन तकनीकी कारण से न्यायालय की सुनवाई नहीं हो पाई इस कारण कोर्ट ने अगली तिथि पांच जनवरी को तय की है. दंपती ने आशंका व्यक्त किया कि उस दिन लड़की पक्ष के ओर से उन लोगों को उठा लेने की धमकी मिल रहा है.
एसपी से मांगी सुरक्षा : प्रेमी जोड़ा दंपती ने पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल से मुलाकात कर सोमवार को सारी जानकारी दी एवं जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. एसपी श्री बरनवाल ने उन्हें सुरक्षा देने का आश्वासन दिया. इस संबंध एसपी ने नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार को फोन कर सुरक्षा के निर्देश दिया.
क्या है मामला
बेनीपट्टी के जितेंद्र कुमार महतो एवं रानी देवी (काल्पलिनक नाम)पिछले दो वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते थे. लड़की के परिवार वाले इसका विरोध करते थे. 16 नवंबर को दोनों प्रेमी जोड़ा अपने घर से निकल कर भाग गये. भागकर वे दोनों देवघर पहुंचे. वहां 17 नवंबर को वैद्यनाथ धाम मंदिर में पंडो के समक्षा हिंदू रिवाज के अनुसार विवाह किया. वहां से वे दोनों दरभंगा आ गए एवं 18 नवंबर को नोटरी के माध्यम से विवाह के लिए शपथ पत्र दायर किया एवं 22 नवंबर को शादी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement