19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष ने दिया सवालों का जवाब

बैठक में शामिल जिप अध्यक्ष शीला मंडल, विधायक, डीडीसी व जिप सदस्य खर्च का बिल नहीं देने पर रुकेगा वेतन मधुबनी : गुरुवार को स्थानीय वाट्सन प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में प्रदेश से पहुंचे विभागीय नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी कोटी के उच्च विद्यालय के एचएम, डीडीओ व […]

बैठक में शामिल जिप अध्यक्ष शीला मंडल, विधायक, डीडीसी व जिप सदस्य

खर्च का बिल नहीं देने पर रुकेगा वेतन
मधुबनी : गुरुवार को स्थानीय वाट्सन प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में प्रदेश से पहुंचे विभागीय नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी कोटी के उच्च विद्यालय के एचएम, डीडीओ व बीईओ की लंबित डीसी विपत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में नोडल पदाधिकारी ने बिंदुवार लंबित डीसी विपत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा विद्यालयवार की. इस क्रम में उन्होंने लंबित डीसी विपत्र एवं उपयोगिता से संबंधित कागजात प्रपत्र (42A) में उपयोगिता, बिल-बुक, कैश-बुक, आवंटन-पंजी के साथ प्रपत्र क एवं ख से संबंधित प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि महालेखाकार कार्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से विभिन्न मदों में विद्यालयों को आवंटित राशि का समायोजन नहीं हो पा रहा है. जल्द सभी संबंधित डीसी विपत्र एवं उपयोगिता समर्पित करने का निर्देश दिया और कहा कि इसके लंबित रहने से विभागीय अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. यह फॉर्मूला एचएम, डीडीओ एवं बीईओ पर भी समर्पित नहीं होने की दशा में लागू होगी.
बैठक में जिले के सभी 121 हाईस्कूल के एचएम, डीडीओ, बीईओ, आरएमएसए के बीआरपी एवं एआरपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें