मधुबनी : 14 साल की नाबालिग लड़की से पहले प्यार किया, फिर परिवार व गांव वालों के सामने राजी से शादी की. पर दो माह बाद ही दहेज नहीं दिये जाने के कारण ना सिर्फ पत्नी को पूरे परिवार वालों ने बुरी तरह पीटा बल्कि गर्भावस्था में नाबालिग को घर से भगा दिया. पर यहीं पर इस अभागन की पीड़ा समाप्त नहीं हुई.
जब वह ससुराल से मायके आयी तो मायके वालो ने भी उसे अपने घर में पनाह देने से इसलिए मना कर दिया कि गांव के लोगों ने उसके मां बाप पर बेटी को घर में नहीं रखने का दबाव दिया. किसी तरह दो दिनों तक गांव के बाहर एक स्कूल पर ठंड में दो रात गुजारी. बाद में इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को हुई तो पीड़िता को उठा कर सदर अस्पताल लाया गया. इसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका भी नकारात्मक ही रही.
गर्भावस्था में पीट कर घर से भगाया. मामला पतौना ओपी क्षेत्र के बेलौंजा गांव की है. जहां एक नाबालिग लड़की रीता (उम्र 14 , काल्पनिक नाम) के साथ गांव के ही चंदन कुमार नामक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया. इस बात की भनक जब गांव के लोगों को हुइ तो परिवार वालों ने दोनों की शादी विगत 16 अक्तूबर को करा दी. बताया जा रहा है कि इस शादी में स्थानीय चौकीदार भी शामिल था. शादी के बाद लड़की अपने ससुराल गयी.
इस बीच में पीड़िता गर्भवती हो गयी. पर दो माह बाद ही चंदन ने अपने पूरे परिवार के साथ पीड़िता को दहेज नहीं मिलने के कारण बुरी तरह पीटा और घर से भगा दिया. लड़की अपने मायके गयी. पर यहां भी उसे मां और बाप ने रखने से मना कर दिया. उसकी मां बताती है कि गांव के लोगों ने कहा कि बेटी को घर में रखोगे तो गांव से तुम लोगों को भी भगा देंगे. जिस कारण मायके ने भी पीड़िता को पनाह देने से मना कर दिया
स्कूल में गुजारी दो रात . पीड़िता का अब कोई सहारा नहीं बचा तो उसने दो रात गांव के ही स्कूल में गुजारी. बाद में इस बात की जानकारी बाल कल्याण समिति को हुई. समिति ने पीड़िता को उठाकर सदर अस्पताल लाया. जहां पर उसका अल्ट्रासाउंड व एक्स – रे किया जा रहा है. बाद में बाल कल्याण समिति के निर्मला कुमारी के द्वारा पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी.
गांववालों ने दो माह पहले करायी थी प्रेमी से शादी
खास बातें
गर्भावस्था में पति सहित ससुराल के लोगों ने पीटा
दबाव में माता-िपता ने रखने से किया इनकार
गांववालों के दबाव में बाहर स्कूल में गुजारी ठंड की दो रातें