8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत

मधवापुर : थाना क्षेत्र के बासुकी बिहारी उतरी पंचायत स्थित थलही वार्ड नंबर दो निवासी 65 वर्षीय विशेश्वर राम की मृत्यु मंगलवार को बिजली के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से हो गयी. परिजनों के अनुसार मृतक बगल के टोले परसा वार्ड नंबर एक से धान कटनी कर अपने माथे पर हरे चारा […]

मधवापुर : थाना क्षेत्र के बासुकी बिहारी उतरी पंचायत स्थित थलही वार्ड नंबर दो निवासी 65 वर्षीय विशेश्वर राम की मृत्यु मंगलवार को बिजली के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से हो गयी. परिजनों के अनुसार मृतक बगल के टोले परसा वार्ड नंबर एक से धान कटनी कर अपने माथे पर हरे चारा का गट्ठर लेकर आ रहा था.

उसी समय वह गट्ठर झूलते हुए हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. हालांकि परिजनों ने उसे निजी चिकित्सक के पास भी ले गए . जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अकस्मात हुई इस घटना से मृतक के परिजन दहाड़े मारने लगे. सूचना प्राप्त होते ही पंचायत के मुखिया लक्षणदेव मंडल ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए इसकी सूचना मधवापुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार मृतक के घर थलही पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें