मधुबनी : कोटपा 2003 के तहत बिहार आर्थिक अध्ययन केंद्र के एसआरओ डा. मनोज कुमार चौधरी, जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी डा. निशांत कुमार ने जिले के मधुबनी शहर, रहिका, पंडौल, झंझारपुर, अंधराठाढ़ी , बाबूबरही, बेनीपट्टी सहित दर्जनों प्रखंडों का सर्वेक्षण व निरीक्षण किया गया. चार दिवसीय सर्वेक्षण के दौरान यहां के शत प्रतिशत सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा सरकारी कार्यालय क्षेत्र धूूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित करने की पहल के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है.
Advertisement
सम्मेलन में उपस्थित प्रेरक संघ के सदस्य तंबाकूमुक्त होगा जिला
मधुबनी : कोटपा 2003 के तहत बिहार आर्थिक अध्ययन केंद्र के एसआरओ डा. मनोज कुमार चौधरी, जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी डा. निशांत कुमार ने जिले के मधुबनी शहर, रहिका, पंडौल, झंझारपुर, अंधराठाढ़ी , बाबूबरही, बेनीपट्टी सहित दर्जनों प्रखंडों का सर्वेक्षण व निरीक्षण किया गया. चार दिवसीय सर्वेक्षण के दौरान यहां के शत प्रतिशत सरकारी एवं निजी […]
जो क्षेत्र के सर्वे से विदित हुआ है. इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति व सिटस द्वारा तकनिकी सहयोग एवं उल्लेखनीय योगदान दिया गया है. कोटपा के नोडल पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयत्नशील है. इसके तहत दो वित्तीय वर्ष में लगभग 70 हजार रुपये की वसूली कोटपा के तहत की गयी है. बिहार आर्थिक अध्ययन संस्था के डा. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि यदि मधुबनी जिला तंबाकु मुक्त होता है, तो बिहार में दरभंगा प्रमंडल पहला तंबाकु मुक्त प्रमंडल में शामिल हो जायेगा. सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने बताया कि सर्वे टीम द्वारा जानकारी दी गयी है. यह निश्चित स्वास्थ्य विभाग व जिले के लिए शुभ संकेत है.
बिहार आर्थिक अध्ययन संस्था ने सर्वे की सीएस को दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को सौंपेंगे रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement