19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में जीविका कर्मी की गोली मारकर हत्या

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में अपराधियों द्वारा बाइक से ओवरटेक कर एक युवक की हत्या कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक जीविका कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना मधवापुर प्रखंड के सहरघाट इलाके में हुई है. अपराधियों ने बड़ा रोड के […]

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में अपराधियों द्वारा बाइक से ओवरटेक कर एक युवक की हत्या कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक जीविका कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना मधवापुर प्रखंड के सहरघाट इलाके में हुई है. अपराधियों ने बड़ा रोड के पुरानी सिनेमा हॉल रोड के पास बाइक सवार को ओवरटेक करके रोका और उसके बाद गोली मार दी. जीविका कर्मी को दो गोलियां मारी गयी. पहली गोली अपराधियों ने गरदन में मारी जबकि दूसरी गोली पेट में मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के समझ में कुछ आता इससे पहले अपराधी मौके से फरार हो गये और जीविका कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. मृतक युवक के पिता रिटायर दारोगा हैं और यह लोग सहरसा के रहने वाला हैं. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मृतक युवक शहरघाट थाना इलाके में रहता था. पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर हर आने जाने वाले की जांच कर रही है. खासकर बाइक सवारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें