8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को पुलिस ने दबोचा

कार्रवाई. बना रहे थे अपराध की योजना, चढ़ गये पुलिस के हत्थे पंडाैल व अंधराठाढी पुलिस ने सात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से सात बाइक भी जब्त की गयी है. पंडौल/ मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा निवासी शिवनाथ मंडल के आवास से बुधवार देर शाम अपराध की योजना बनाते […]

कार्रवाई. बना रहे थे अपराध की योजना, चढ़ गये पुलिस के हत्थे

पंडाैल व अंधराठाढी पुलिस ने सात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से सात बाइक भी जब्त की गयी है.
पंडौल/ मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा निवासी शिवनाथ मंडल के आवास से बुधवार देर शाम अपराध की योजना बनाते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सकरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सकरी थाना के सागरपुर निवासी तथा कई मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गुड्डू मंडल अपने दो अन्य साथियों के साथ ब्रह्मोतरा गांव के शिवनाथ मंडल के आवास के आवास में किसी अपराध की योजना बना रहा हैं.
थानाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने तत्काल एएसआई शाहनवाज़ खान को पुलिस बल के साथ भेजा जहां पुलिस ने घेरा बंदी कर गुड्डू मंडल समेत मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर निवासी अनूप कुमार मंडल, भवानीपुर निवासी सरोज मंडल व ब्रह्मोत्रा निवासी शिवनाथ मंडल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया. एएसआई शाहनवाज़ खान ने बताया की गुड्डू मंडल व अनूप मंडल पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.
जबकि पिछले साल शिवम लाइन होटल से हुई मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में वह फरार था. पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का बड़ा नेटवर्क चलाता है. जिसमे कई लोग शामिल हैं. गुड्डू मंडल गैंग का सरगना बताया जाता है. गुड्डू मंडल की गिरफ़्तारी के बाद कई थानों की पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने सकरी थाना पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें