8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के दर्शन से पूरी होती है मनोकामना

बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उतरी पंचायत स्थित शिव दुर्गा मंदिर चौक के समीप बलिलाल झा पोखरा के भिंडा पर 34 सालों से हो रही मनोकामना देवी दुर्गा की पूजा की तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर की साफ-सफाई रंग रोगन एवं कृत्रिम बल्व से डेकोरेशन सहित अन्य कार्य भी […]

बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उतरी पंचायत स्थित शिव दुर्गा मंदिर चौक के समीप बलिलाल झा पोखरा के भिंडा पर 34 सालों से हो रही मनोकामना देवी दुर्गा की पूजा की तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर की साफ-सफाई रंग रोगन एवं कृत्रिम बल्व से डेकोरेशन सहित अन्य कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. परिसर मे नाला की सफाई के साथ सभी चापाकल को भी दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. पूजा का आयोजन भव्य रूप से करने को लेकर इस वार नयी कमिटी का गठन किया गया है.

पुजारी प्रदीप झा ने बताया कि यहां 1992 से मनोकामना देवी दुर्गा की पूजा होती है,यहां भगवती दुर्गा,सरस्वती, लक्ष्मी, पार्वती, महादेव, गणेश सहित कई देवी देवता की भव्य स्वरूप बनाया जाता है. यहां दस दिनों तक सवा लाख महादेव की पूजा की जाती है. पूजा के साथ शाम की आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. बेलनौती, बेलतोरी, निशा पूजा का विशेष महत्व है, विधि विधान से निशा पूजा होती है. पुजारी का कहना है कि
जो यहां श्रद्धा के साथ माता की पूजा करते हैं , उनकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है. 11 पंडित बनारस से आते हैं. समिति के अध्यक्ष राजकांत झा ने बताया कि कोलकाता से कलाकार को इस बार बुलाया गया,जो मूर्तियों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. दूर दराज से आने -जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा ठहराव के साथ-साथ नि:शुल्क भोजन, दवा, पानी, रोशनी की उत्तम व्यवस्था की गई है.
वही कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. स्वागत के लिए समस्त ग्रामीण अभी से ही लग गये हैं. सुरक्षा के लिए प्रशासन के साथ-साथ समिति स्वयं सुरक्षा विभाग का गठन भी किया है. मंगलवार को ध्वाजारोहण का कार्य किया गया. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर समिति सचिव अतुल कुमार झा,कोषाध्यक्ष अभय झा सहित कई लोग मौजूद थे.
बनारस के पुरोहित करते हैं पूजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें