10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

मधुबनी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने अपनी पांच सूत्री मांगों लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू यादव ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सरकार ठगने का काम कर रही है. एक साल पहले वेतनमान को लागू किया गया पर आज […]

मधुबनी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने अपनी पांच सूत्री मांगों लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू यादव ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सरकार ठगने का काम कर रही है. एक साल पहले वेतनमान को लागू किया गया पर आज तक सेवा शर्त लागू न होना उदासीनता का परिचायक है. श्री यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग में बिचौलियों का जमावड़ा लगा रहता है.

जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण शिक्षकों का तीन माह का वेतन रुका हुआ है. राज्य सचिव धमेंद्र कुमार ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन हेतु शीघ्र ही राज्य संघ के द्वारा आंदोलन की जायेगी. कार्यक्रम में मोहन कुमार मिश्र, मसकूर आलम, देवानंद झा, परमेश्वर प्रसाद, विश्वनाथ राय, तेजनारायण यादव, मो. अहमद हुसैन, गीता कुमारी, मो. साबिर, जीवछ सिंह, नवीन सिंह, वसमी आरा, रघुवंश ठाकुर, इंद्रप्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें